पीलीभीत, मई 8 -- बीसलपुर। संवाददाता जमीनी विवाद को लेकर पुत्र व नाती ने वृद्ध महिला के सर पर डंडे से प्रहार कर लहुलुहान कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मेडिकल परीक्षण करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अर्जुनपुर निवासी बीरा देवी पत्नी सुबलहरि ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहां है कि उसका पुत्र व नाती उसके साथ आए दिन गाली गलौज व मारपीट करते है। सात मई को सुबह अचानक गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की नीयत से सिर पर डंडे से कई प्रहार किये। जिससे उसका सिर फट गया। अन्य जगह शरीर में चोटे आई। उसका पोता बृजेश कुमार वअन्य लोगों ने उसे बचाया। उक्त लोगों को ललकारा तभी हमलावर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने मामले में कार्रवाई किए...