कुशीनगर, मई 11 -- शैलेन्द्र मिश्र पडरौना, निज संवाददाता। सीज फायर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच अब हालात बदल गये हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान बार्डर पर तैनात जिले के रहने वाले सैनिकों की माताओं को अपने बेटों की जान से ज्यादे देश के सरहद की सुरक्षा की चिंता है। इन माताओं ने अपने कलेजे पर हाथ रखकर अपने बेटों को यह संदेश दी है कि बेटा मेरी चिंता छोड़ देश की सरहद की सुरक्षा में अपनी जान की परवाह न करना। ऐसी माताओं पर जनपद के सभी लोगों को नाज है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात छुट्टी पर घर आए खड्डा क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोनहा निवासी बीएसएफ के जवान रविप्रकाश यादव पुत्र स्व. जयनारायण यादव को उनकी विधवा मां प्यारी देवी ने भारत पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए देश की सेवा के लिए जम्मू कश्मीर बार्डर पर भेज दिया। उनकी मां का कहना है कि उनका बेटा काफी ...