एटा, जनवरी 19 -- दोपहर करीब दो बजकर बीस मिनट का समय था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद देवांश ने मुख्य दरवाजा खोला और भागकर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचा। दूसरी मंजिल पर बने कमरे में बेटा देवांश पहुंचा। कमरे में मां, रतना देवी, दादी श्यामा देवी, बहन ज्योति का शव पड़ा मिला। शव को देख बेटा की चीख निकल गई और नीचे भागते पड़ोसी के पास पहुंचा। पड़ोसी महिला बच्चें को लेकर कमरे में पहुंची। नम आंखों से आपबीती बताते हुए देवांश ने बताया कि मोहल्ला सुनहरी नगर स्थित कलावती सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पांच में पढ़ता है। दोपहर दो बजे छुट्टी होने पर घर पहुंचा। मुख्य दरवाजा की कुंडी नहीं लगी थी। दरवाजा खोलकर मां से मिलने कमरे में पहुंचा। कमरे में मां, दादी, बहन के शव पड़े मिले थे। नीचे भागकर आया और पड़ोसी दादी को बताया। पड़ोसी महिला पहले कमरे में पहुंच...