रामगढ़, सितम्बर 15 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। संतान की लंबी आयु की कामना के लिए माताओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। पतरातू और आसपास क्षेत्र में जीवित्पुत्रिका पर्व की धूम रही। माताओं ने अपने संतान के दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। क्षेत्र के स्टीम कॉलोनी, पतरातू, हनुमानगढ़ी, हेसला जनता नगर, कटिया, कोतो, पंच मंदिर,शाह कॉलोनी,पालू, हफुआ, टेरपा आदि के मंदिरों में माताओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। व्रती महिलाओं को पुरोहित राधेश्याम दुबे सहित अन्य पुरोहितों ने पुत्र संतान प्राप्ति के लिए वेद के अनुसार कथा सुनाई। माताओं ने बाबा जीमूत वाहन की आशीर्वाद प्राप्त कर अपने संतान की लंबी उम्र का प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...