आगरा, अप्रैल 19 -- बाबूजी ने हमारे बेटा और बहू हमें बहुत ही तंग करते हैं... पेट भरने के लिए खाना तक नहीं देते...तीन दिन से भोजन नहीं मिला....ऐसी जिंदगी से तंग आ चुके हैं...मन करो कि, सोरोंजी की हरिपदी गंगा में डूबकर मरा जाएं...यह बताते-बताते दंपति की आंखों में आसु बह निकले। पुलिस भी भावुक हो उठी। पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले तो परेशान दंपति को धैर्य बंधाते समझाया फिर खाना खिलाया। यह वाक्या शनिवार को तीर्थ नगरी सोरों की हरिपदी गंगा तट का है। यहां पति जगदीश व पत्नी विशुना एटा जिले के सकीट क्षेत्र के गांव चुनीपुर से आए। दोनों ही हरिपदी गंगा तट पर चिंतित नजर आ रहे थे। वे बार-बार हरिपदी गंगा की ओर देखने में लगे थे, उनकी गतिविधियों को देखकर वहां से गुजरते पुलिसकर्मियों ने रुक कर देखा और उनसे बातचीत की तो पता चला कि, पति-पत्नी दोनों ही हरिपदी गंगा...