रांची, अगस्त 24 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी की शहनाज खातून ने दो दिन पहले अपने बेटे तहसीन उर्फ डायमंड और बहू जीनत परवीन पर मारपीट कर घायल करने आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में मारपीट कर चेन और बाली छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद बड़े और छोटे पुत्र ने पीड़िता का सदर अस्पताल कराया। उन्होने अपने बेटे और बहू पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि शहनाज खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...