गिरडीह, मई 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चमरखो गांव के टोला कोरबेड़ा में बेटा-बहू द्वारा पटक-पटक कर लात-घूसा से मार-मार कर मां की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या पार्वती देवी की हुई है। हत्या का आरोप बड़े बेटे मिंजु हेम्ब्रम एवं उसकी पत्नी सुनिता हांसदा पर लगा है। घटना सोमवार देर शाम की है। देर रात मुफस्सिल पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पार्वती के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में मृतका की बेटी रूपनी देवी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पु...