फरीदाबाद, मार्च 5 -- फरीदाबाद। सेक्टर-88 स्थित एसआरएस हिल्स सोसाइटी में रह रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग की बेटा-बहू ने किसी बात पर चप्पल से पिटाई कर दी। इससे आहत बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग के जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर भूपानी थाना पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी दंपति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में केस दर्ज किया। एसएचओ संग्राम दहिया का कहना है कि पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार 22 फरवरी को एसआरएस हिल्स में बेटे-बहू के साथ रह रहे 67 वर्षीय कुबेर नाथ शर्मा की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही थी। पुलिस से मुताबिक शिकायतकर्ता एएसआई जमशेद अली हैं। वह मामले के जांच अधिकारी भी हैं। उन्होंने जांच में पाया है कि कुबेर नाथ श...