बेगुसराय, नवम्बर 24 -- बखरी, निज संवाददाता। राज्य सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री बने संजय पासवान के बखरी आगमन पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के महत्वपूर्ण आधे दर्जन से अधिक धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-अर्चना भी की। बागवन पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय ने डरहा गांव में उन्हें चांदी का मुकुट भेंटकर स्वागत किया। डरहा गांव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय पासवान ने कहा कि मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे हैं। यहां लोगों ने जिस प्रेम और स्नेह से स्वागत किया, वह भावुक कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं बेगूसराय का बेटा हूं और बखरी मेरी मां के समान है। यहां की जनता ने मुझे पहली बार सेवा का मौ...