जहानाबाद, सितम्बर 15 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के कुत्वन चक में बेटा पुतोह के बीच महीनो से चल रहे विवाद को लेकर लड़का एवं लड़की पक्ष के लोग सोमवार को भिड़ गए और दोनों समधन के बीच जमकर मारपीट हुईÜ। इस संदर्भ में दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले रेशमी देवी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिक दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी सुधा देवी की शादी क़ुतुब वंनचक के रहने वाले संतोष पासवान से हुई थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी क्रम में मैं अपनी बेटी के घर बैंक खाता लाने गई थी तभी मुझे समधिन के परिवार ने जान मारने के नियत से बुरी तरह मारपीट किया सूचक ने बताया है कि विरोधी पक्ष के साहिबानी देवी बेटी के गौतनी समेत पांच लोगो ने मिलकर लाठी डंडे सेमारपीट किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बेटी के ससुर...