अररिया, अगस्त 8 -- अररिया, निज प्रतिनिधि बेटा पूजा के उपलक्ष्य में शहर के गोढी टोला वार्ड संख्या नौ स्थित बिषहरी स्थान से बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा गोढी चौक से महिला कॉलेज, पचकोरी चौक होते हुए त्रिसुलिया घाट पहुंची, जहां से महिलाओं ने पनार नदी के पवित्र पावन जल भरकर सड़क मार्ग होते हुए कटिहार जिले के मनिहारी पहुंचकर गंगा में कलश विसर्जित किया। विषहरी थान के पुजारी छविल बहरदार ने बताया कि महिलाओं द्वारा पुत्र की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना को लेकर महिलाएं बेटा पूजा करती है। यह व्रत माताएं अपने पुत्रों के लिए रखती हैं, ताकि वे स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों। उन्होंने बताया कि इस मौके पर निकली कलश शोभायात्रा का उद्देश्य वातावरण को शुद्ध करना और देवी-देवताओं का आह्वान करना था। कलश, जिसे पवित्र जल से भ...