एटा, जुलाई 2 -- बेटा न होने पर पति ने घरवालों के साथ मिलकर महिला और उसकी बेटी घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं पति दूसरी शादी करने जा रहे हैं। घरवालों ने शादी भी तय कर दी है। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने पत्नी ने थाना अवागढ़ में जाकर शिकायत की है। मामले में पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। थाना अवागढ़ के गांव नगला धारू निवासी पूजा देवी ने शिकायत करते हुए बताया कि 17 साल पहले शादी ग्रीश चन्द्र पुत्र कमल सिंह निवासी गांव नगला धारु थाना अवागढ़ के साथ हुई थी। दोनों से एक बेटी है जो वर्तमान में 15 साल की है। शिकायत करते हुए बताया कि पीड़िता के बेटा न होने पर पति पिटाई करता रहता था और दो साल पहले महिला और उसकी बेटी को घर से निकाल दिया। दो साल से वह बेटी को लेकर मायके सकीट में रह रही है। बताया कि पति फोन पर गाली गलौज भी करता रहता है और जान...