शाहजहांपुर, जून 4 -- यूपी के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दहेज की मांग और बेटे न होने से नाराज ससुरालियों ने विवाहिता को डीजल डालकर जिंदा जला दिया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। वहीं, वारदात के बाद से ससुरालीजन फरार हैं। उधर, पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मदनापुर के रहने वाले महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी 26 साल की बेटी शालू सिंह की शादी 13 मई 2021 को हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहसोगा गांव के रहने वाले श्याम जी सिंह के साथ की गई थी। शादी के बाद से ही ससुरालजन कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे। परिजनों के अनुसार, शालू ने दो बेटियों को जन्म दिया, जिससे ससुरालजन और नाराज हो गए और उसे बेटा न होने का ताना देने लगे। परिजनों का आरोप है कि 28 मई को श्याम जी सिं...