अमरोहा, अप्रैल 6 -- बेटा नहीं होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके पहले विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट भी की। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पेशथाना निवासी रफीक अहमद की बेटी तमन्ना की शादी करीब 14 वर्ष पूर्व बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मंगू नगला निवासी मंसूर आलम पुत्र महबूब उर्फ कलवा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति मंसूर आलम, ससुर महबबू, सास आयशा, देवर मारूफ व जुनैद, नंद मुस्कान निवासी गांव मंगू नगला थाना हीमपुर दीपा व नन्दोई अरशद गांव भनोडा थाना किरतपुर जिला बिजनौर दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करते थे। बेटा पैदा नहीं होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। पीड़िता ने मामले में पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक प्रम...