नई दिल्ली। एएनआई, मई 31 -- दिल्ली पुलिस ने स्वरूप नगर में हुई गोलीबारी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गोलीबारी में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। कथित तौर पर हमले का टार्गेट दंपती का बेटा था, जो घटना के समय घर पर नहीं था। पुलिस के अनुसार, गोलीबारी का मुख्य आरोपी दिनेश उर्फ ​​गोलू कई सालों से मृतक अशोक कुमार के बेटे संदीप के साथ रह रहा था। हाल ही में, संदीप ने दिनेश से दूरी बना ली थी और अपने माता-पिता के साथ रहने लगा, जिसके चलते उन दोनों के बीच नाराजगी और पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ मतभेद पैदा हो गए थे। पुलिस ने बताया कि इसी दुश्मनी के चलते दिनेश ने अपने साथियों की मदद से संदीप पर हिंसक हमले की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए ये लोग 28 मई को स्वरूप नगर में संदीप के घर...