मोतिहारी, मई 11 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। आज मदर्स डे है। हन्दिुस्तान ने इस अवसर पर सेना और पारा मिलट्रिी कंपनियों में कार्यरत जवानों-अफसरों की मां से बातचीत की। इस दौरान सेना अधिकारियों की मां ने बताया कि हमें अपने बेटे पर गर्व है, जो देश की रक्षा में लगे हैं। बेटा ड्यूटी दे रहा, तभी हम यहां बेफक्रि हैं :- जिले के केसरिया प्रखंड अंतर्गत पूर्वी सरोत्तर पंचायत के भगवतिया गांव निवासी कुमारी ओनम सिंह ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। वह देश की सेवा में लगा है। राजकीय मध्य वद्यिालय, सुगौली कन्या की शक्षिकिा कुमारी ओनम सिंह शहर के गायत्री नगर मुहल्ला में रहती है। उनके पुत्र सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। फिलहाल दल्लिी में सेवा दे रहे हैं। इस बात का सकून रहता है कि उनका पुत्र व उसके जैसे अनेक जवान ड्यूटी दे रहे हैं। तभी हम बेफक्रि होकर अपनी...