कानपुर, नवम्बर 24 -- कल्याणपुर। बेटा तुम बहुत स्ट्रांग हो, तुम अपना ख्याल रख सकती हो। जाजमऊ पुल जाने से पहले मंगलवार रात 11:45 पर इंजीनियर ने दिल्ली में पढ़ने वाली अपनी बेटी को यह मैसेज भेजा था। वहीं अब घर वाले इंजीनियर के मिलने वालों को मार्मिक मैसेज भेज कर घर आने की अपील कर रहे हैं। पनकी पावर हाउस में अधिशासी अभियंता पद पर कार्यरत अतुल कुमार राय मंगलवार रात पत्नी से झगड़ा करने के बाद लापता हो गए थे। उनकी कार उसी रात जाजमऊ पुल पर मिली थी। पुलिस ने एसडीआरएफ टीमों के साथ गंगा में कई किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया था। लेकिन अभी तक इंजीनियर का कोई पता नहीं चल सकता है। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि इंजीनियर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...