नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली पुलिस ने एक सराहनीय काम करते हुए 18 घंटे के भीतर एक 4 माह के बच्चे को सुरक्षित बचाने में सफलता हासिल की है। कोतवाली की टीम ने बच्चे को गाजियाबाद के लोनी से सुरक्षित बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है। मासूम का अपहरण करने वाली एक महिला थी जिसे पकड़ लिया गया है। चार माह का यह बच्चा मां की चौथी संतान था और यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर रहता था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 17 नवंबर यानी सोमवार को शिकायतकर्ता मां, जो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर रहती हैं, ने सूचना दी कि वह अपने चार बच्चों के साथ फुटपाथ पर रहती हैं। उनके पति जैकेट बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं। कुछ दिन से आरती नाम की एक महिला फुटपाथ पर आने लगी थी। वह शिकायतकर्ता के बच्चों के साथ खेलती थी और उन्हें कुछ...