मंदसौर, मई 23 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब 16 साल की किशोरी को पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने बच्चे को जन्म दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म उसके सगे 25 साल के चाचा ने किया था।आरोपी ने किशोरी को धमकाकर लंबे समय तक उसका शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। डर के कारण पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई। जिला अस्पताल में प्रसव के बाद पूरे मामले की सूचना संबंधित थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए। पीड़िता के बयानों में साफ हुआ कि नाबालिग के साथ उसी के चाचा ने कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। आरोपी कोलारस तहसील के एक गांव का रहने वाला है, जो अपने बड...