हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 26 -- यूपी के बस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हर्रैया कस्बा स्थित आसरा आवास कॉलोनी में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा डंडा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि उसी डंडे से प्रहार कर युवक की हत्या की गई। आसरा आवास कॉलोनी निवासी कन्हैया लाल गुप्ता का 32 साल का बेटा रवि गुप्ता अयोध्या में मजदूरी करता था। वह सोमवार को घर लौटा था। मंगलवार की रात में भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। बुधवार की सुबह 10 बजे तक रवि सोकर नहीं उठा तो उसका बेटा अंशु उसे बुलाने उसके कमरे में चला गया। कमरे का दरवाजा खुला था। अंशु ने जैसे ही दरवाजा ...