गुना, मार्च 10 -- मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 साल के बच्चे की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। मां ने ही उसकी गला घोंटकर हत्या की थी।फिर इसे सुसाइड बताने की साजिश रची।बेटा उसे बिंदी और कपड़े के लिए टोकता रहता था। पुलिस ने जांच के दौरान मौके पर मिले सबूत के आधार पर मां को आरोपी बनाया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि बच्चे की मां ने अभी भी अपना जुर्म कबूल नहीं किया है। वो इसे आत्महत्या की बता रही है। लेकिन पुलिस को मिले 5 सबूतों के आधार पर मां ने ही पूरी घटना को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। घटना 14 फरवरी को चौधरन कॉलोनी की है।अभ्युदय जैन का शव घर के बाथरूम में मिला था। शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। शहर की चौधरन क...