नई दिल्ली, जुलाई 25 -- इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत ने टूटी हड्डी के साथ बल्लेबाजी की, जिसकी क्रिकेट जगत में हर तरफ तारीफ हो रही है। भारत और इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत की एक पैर के चोटिल होने के बावजूद खेली गई साहसिक पारी से न केवल उनके जज्बे का पता चलता है बल्कि इससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन 'टीम मैन' हैं। पंत ने दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करके कभी हार न मानने के अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया था। उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार को दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद 37 र...