लखनऊ, जून 13 -- दाना-पानी - कोई 15 तो कोई 10 साल से पशु, पक्षियों को दे रहा दाना पानी - घर, आंगन और छत को बनाया पक्षियों का ठिकाना लखनऊ, संवाददाता। चिलचिलाती भीषण गर्मी में इंसान के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। इसी बदली जीवनशैली और भागमभाग की दुनिया में लोग भले ही खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो पशु पक्षियों को प्रेम करते हैं। उनके लिए समय निकालना अपनी दिनचर्या में शामिल कर रखा है। उस दिनचर्या में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने, पानी की व्यवस्था करना वह नहीं भूलते हैं। कुछ लोगों ने अपने घर, आंगन, पोर्च और छतों को पक्षियों का ठिकाना बना रखा है। उसके लिए घर में हरियाली और सुंदर बर्ड हाउस बना रखे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों से हिन्दुस्तान ने बातचीत की। गोमती नगर के विरामखंड निवासी मीना मौर्या ने बताया कि पक्षियों ...