बाराबंकी, जून 6 -- निन्दूरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के जगरूक पुरवा गांव में बने अस्थाई गौशाला में पशुओं के पानी के लिए सौर उर्जा से मोटर चलाकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, तो हरे चारे के लिए खेती की जा रही है। गौशाला में मौजूद लगभग 220 बेजुबान पशुओं के लिए यह व्यवस्था की गई है, जो अन्य गौशाला के लिए मॉडल गौशाला साबित हो रहा है। यहां पर पशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गौशाला प्रांगण में ग्राम विकास अधिकारी ब्रजकिशोर कुशवाहा व ग्राम प्रधान द्वारा कानपुर से नेपियर की पगडंडी लाकर 6 बीघे खेत में हरा चारा तैयार किया गया है। पौष्टिक और स्वादिष्ट चारे को पशुओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह सभी गोशालाओं में व्यवस्था होनी चाहिए। बता दें कि ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के जगरूक पुरवा गांव बने अ...