देहरादून, अगस्त 16 -- पंजा आंदोलन वॉयस ऑफ एनीमल्स ने कुत्तों को सड़कों से हटाने के निर्णय के विरोध में मार्च निकालकर विरोध प्रर्दशन किया। शनिवार को पंजा आंदोलन के नेतृत्व में एनजीटी के पदाधिकारी व सदस्य बिंदाल पुल पर एकत्र हुए। यहां से उन्होंने दिल्ली में कुत्तों को सड़कों से हटाने के निर्णय के विरोध में और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गांधी पार्क तक मार्च निकाला। पशु प्रेमियों ने बताया कि हर आवासीय क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग को खाने पीने, अन्य उपचारों के साथ एबीसी वैक्सीन जैसी व्यवस्था होनी चाहिए। स्कूलों सहित अन्य जगहों में एक अलग से कार्यशाला जरूर होनी चाहिए। जानवरों का हर शहर में निशुल्क उपचार हो, जिससे मदद करने वालों को भी सोचना न पड़े। यदि इन्हें किसी दूसरे स्थान में रखा जाएगा तो यह सभी आपस में ही लड़ करके एक दूसरे को चोट पहुंचाते रहे...