चम्पावत, अगस्त 11 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने धौनी शिलिंग स्थित मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम ट्रस्ट का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंश के संरक्षण में योगदान देने की अपील की। रविवार को डीएम मनीष कुमार ने गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला संचालक शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि वर्तमान में यहां 317 गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है। डीएम ने बछड़ों और बीमार गोवंश के लिए अतिरिक्त शेड निर्माण, हरे चारे के उत्पादन के लिए जमीन, फेंसिंग और हाई मास्क लाइट लगाने पर जोर दिया। यहां डॉ. जेपी यादव और अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...