बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- बेजुबानों पर कहर बरपा रही लम्पी, तेतरावां में 5 मवेशियों की मौत गांव के 20 किसानों के 30 से अधिक मवेशी अब भी हैं बीमारी से पीड़ित नहीं पहुंची मेडिकल टीम, निजी पशु चिकित्सकों से इलाज करा रहे पालक फोटो तेतरावां : सदर प्रखंड के तेतरावां गांव में लम्बी बीमारी से पीड़ित मवेशी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में लम्पी त्वचा रोग का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले से ही एकंगरसराय, हिसला, इस्लामपुर, परवलपुरु, राजगीर, बेन, सिलाव, हरनौत और रहुई प्रखंडों के गांवों में दो सौ अधिक मवेशी लम्पी बीमारी से पीड़ित थे। अब इसका प्रकोप बिहारशरीफ प्रखंड के तेतरावां में भी दिखने लगा है। पांच मवेशियों की मौत हो चुकी है। जबकि, 30 से अधिक मवेशी बीमारी से पीड़ित होकर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। विडंबना यह कि पिछले 15 दिनों से 'लम्...