मुरादाबाद, जुलाई 18 -- शहर इमाम मुफ्ती मुहिउद्दीन कासमी ने शुक्रवार को सुरजन नगर की मदीना मस्जिद में उपस्थित नमाजियों को अपने बयान में समझाया कि दुनिया में जितनी भी बेजुबान मखलूक हैं, उनको सतना नहीं चाहिए। हम इंसानों के अलावा खुदा ने दुनिया में पशु पक्षी जैसे बेजुबानों को भी पैदा किया है और हम इंसानों का फर्ज है कि किसी भी बेजुबान को नहीं सताया जाए क्योंकि बेजुबानों को तकलीफ देना बहुत बड़ा गुनाह है। हमारा मजहब इंसानों के साथ-साथ बेजुबानों से भी प्यार करने की तालीम देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...