हजारीबाग, जून 2 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । बेजुबानों की निःस्वार्थ सेवा को समर्पित संस्था पहल की हज़ारीबाग़ परिसदन में रविवार को एक बैठक हुई। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया गया। बैठक में संस्था की अबतक की उपलब्धियों का खाका पेश किया गया। जिसमें कई नर एवं मादा स्ट्रीट डॉग का बंध्याकरण कराने, संस्था का निबंधन और जानवरों के प्रति लोगों में जागरूकता आदि की जानकारी दी गई। अंत में यह निर्णय लिया गया कि शाम के बाद जानवरों के लिए अस्पताल में बंद कर दी गई चिकित्सीय सुविधा को फिर से शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीसी से मिलेगा। ताकि पूर्व की तरह 24x7 की चिकित्सीय सुविधा को इन बेजुबानों के हित में बहाल की जा सके। वहीं डॉग बाईट और अनियंत्रित जनसंख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सड़क पर के कुत्तों ...