मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में ट्रस्ट बना कर सीलिंग की जमीन खुर्द बुर्द करने का एक और मामला खुला है। सदर तहसील के ठिरियादान गांव में 63 एकड़ जमीन की खरीद फरोख्त नियम विरुद्ध की है। इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन के न्यायालय में वाद दायर कर 123 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले एक मामला बाराही लालपुर मूढापांडे का सामने आ चुका है जिसमें 123 एकड़ जमीन का मामला था। इसमें 63 एकड़ जमीन का मामला जांच में सामने आया है। नियमानुसार ट्रस्ट की जमीन को जिस काम के लिए तय किया उसी में उपयोग होना चाहिए। उसकी बिक्री खरीद नहीं हो सकती। प्रभारी अधिकारी ग्रामीण सीलिंग एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने बताया कि भगतपुर ब्लाक के ठिरियादान गांव में लगभग 63 एकड़ जमीन को खुर्द बुर्द किया गया। 123 लोगों को इस मामले...