दरभंगा, जुलाई 4 -- दरभंगा। भालपट्टी थाने के अहियापुर में खरीदे गए बच्चे को गुरुवार को बरामद करने गई सोनकी थाने की पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। उग्र भीड़ पुलिस को घेरकर हंगामा करते हुए हाथापाई करने लगी। ग्रामीण पुलिस को बच्चा सौंपने को तैयार नहीं थे। भीड़ ने सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार की पिस्टल पर भी हाथ लगा दिया और एक पुलिस कर्मी के गले में गमछा लगाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग की और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद पुलिस बच्चे को अपने साथ ले गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस खरीदे गए बच्चे को बरामद करने गई थी। इस दौरान कुछ ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने लगे।...