मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- अहरौरा। बेमौसम बरसात ने बेचूबीर बाबा के धाम पहुंचने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि, इसकी परवाह किए बगैर भारी संख्या में लोग अपने अपने वाहनों को प्लास्टिक से ढंककर बेचूबीर बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। वहीं, लगातार हो रही हल्की बरसात व तेज हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया है। शुक्रवार को मेले के दूसरे दिन लगभग एक लाख से अधिक लोगों के बेचूबीर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश के कई जनपदों से आए हजारों पीड़ित लोग जो बेचूबीर बाबा की चौरी पर मत्था टेक अपनी भूत प्रेत की पीड़ा से मुक्ति पाना चाहते हैं। पुत्र प्राप्ति की चाह रखे हुए हैं वे बेचूबीर बाबा और बरहिया माई की चौरी पर पहुंच कर मत्था टेकने से पूर्व भक्सी नदी व पटपड़ नदी में डुबकी लगा रहे है और अपने गिले वस्त्र वहीं छोड़कर तब बाबा के चौरी पर दर्...