मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- अहरौरा(मिर्जापुर)। चंदौली से बेचूबीर बाबा के धाम जा रहे श्रद्धालुओं की बोलोरो शुक्रवार की रात नौ बजे के करीब अहरौरा-चकिया मार्ग पर मदारपुर गांव के पास गडई नदी में पलट गई। यह तो संयोग रहा कि बोलोरो में बैठे सभी आठ लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद सभी बोलेरो सवार वापस लौट गए। इससे नाम की जानकारी नहीं हो पाई। चंदौली जिले में बार्डर पर मदारपुर गांव के पास स्थित गड़ई नदी पर पांच दशक पूर्व बने पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों तरफ की टूटी रेलिंग की मरम्मत नहीं कराई गई है। उसी पुल से शुक्रवार की रात नौ बजे चकिया से बेचू वीर बाबा के धाम में जा रहे बोलोरों अनियंत्रित होकर गड़ई नदी में पलट गई। ग्रामीणों के मुताबिक बोलेरो में तीन महिलाएं ,दो पुरुष,दो बच्चे और चालक सवार था। सभी चंदौली जनपद के परसिया गांव से बेचूबीर के धा...