श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- श्रावस्ती। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिलों में चल रहे अभियानों एव कार्यकर्मों के लिए जिला प्रवासी बनाये गए हैं। इसी क्रम में जिले में जिला प्रवासी की ओर से जिले में दो दिवसीय का प्रवास किया गया। श्रावस्ती में जिला प्रवासी के रूप में क्षेत्रीय मंत्री विनोद कुमार को प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त किया। श्रावस्ती विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ विधानसभा तैयारी समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप विनोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय मौजूद रहे। विनोद कुमार ने कहा कि सरदार पटेल पदयात्रा श्रावस्ती विधानसभा में 20 नवम्बर को होगी जो बेचूबाबा से शुरु होकर मुख्य बाजार सहित कई पड़ावों से गुजर कर इकौना देहात में समापन होगा। इस दौरान विभिन्न पड़ावों पर जलपान, यातायात, चिकित्सा...