रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- किच्छा, संवाददाता। बेची हुई भैंस का मूल्य मांग मांगने पर क्रेता पक्ष के लोगों ने विक्रेता और उसके परिवार वालों को पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों को नामजद किया है। रईस अहमद पुत्र अच्छन निवासी सिरौली वार्ड 18 ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने बीते 29 सितबंर को अपनी एक भैंस 81 हजार रुपये में यासीन कुरैशी पुत्र मल्लू निवासी इन्द्रानगर सिरौलीकलां वार्ड 20 को बेची थी। यासीन को भैस की कीमत देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। आरोप है कि समय पूरा होने पर यासीन पैसे देने में बहाने बाजी करने लगा। बीते 6 नवंबर को यासीन को पंचायत में बुलाया गया। आरोप है कि यासीन गुंडे किस्म के लोगों के साथ वहां आया और रईस के दो लड़कों के साथ मारपीट की। बीते 7 नवंबर को रईस अपनी पत्नी हसीन बानो के साथ घर वापस आ ...