सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। एक व्यक्ति से जमीन बेच एक करोड़ 78 लाख की रकम वसूल जमीन में से कुछ हिस्सा आरोपी दंपति और उसके पुत्र ने अन्य के नाम कर दिया। आरोपियों के खिलाफ देहात कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। बेहट रोड की शिवम कॉलोनी के निवासी प्रवेश कुमार के मुताबिक उसने 11 बीघा से कुछ अधिक की जमीन खरीदने का सौदा इनाम निवासी नई बस्ती चकरोता रोड से तय किया था। जिस पर उसने प्लाट भी बना लिए थे और ग्राहक मिलने पर इनाम को उन्हें बैनामा कर देना भी तय हुआ था। लेकिन इसी दौरान कोरोना महामारी के कारण सभी प्लाट बिक नहीं पाए। इसके चलते तय समय निकल जाने पर उसने इनाम, उसकी पत्नी सलमा व पुत्र शोएब को 26 लाख 66 हजार रुपए की अतिरिक्त रकम भी चुकता की। उससे वसूली गई रकम की रसीद भी उसे दी गई। मगर आरोपियों ने उसे बेची गई जमीन की उससे पूरी कीमत वसूल क...