शामली, नवम्बर 30 -- जमीन बेचने के बावजूद आरोपी विक्रेता ने जमीन पर बैंक से लिया लोन वापस नहीं किया। बेची गई जमीन का बकाया लोन जमा न करने से खरीदार की दाखिल खारिज नहीं हो रही। जिसे लेकर जमीन खरीदने वाला पीड़ित परेशान है पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना भवन क्षेत्र में जमीन बेचने के बावजूद विक्रेता द्वारा जमीन पर लिए गए लोन को वापस ने लौटने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर दी है। थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी जालेंद्र पुत्र भगरू ने थाना भवन पुलिस को तहरीर देकर गांव मसावी निवासी कृष्ण कुमार पुत्र प्रकाश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। जालेंद्र ने बताया कि वह कई वर्ष पूर्व कृष्ण कुमार से ढाई बीघा जमीन खरीद चुका है। बैनामा भी उसके नाम दर्ज है। इसके बावजूद भी आरोपित कृष्ण कु...