लखीमपुरखीरी, मई 3 -- कुकरा। सरकार स्कूल चलो अभियान का नारा देकर शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए जोर दे रही है। अभियान चल रहा है रैलिया निकाली जा रही हैं, पर गरीब बच्चों के सामने कोर्स न खरीद पाने की बिकट समस्या बनी है। कोर्स महंगा दिया जा रहा है।जिससे अभिभावकों में गुस्सा है। पुस्तक विक्रेता अभिभावकों का जम कर शोषण कर रहे हैं। जिस अधिकारियों की नजर नहीं है। यही कारण है कि गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से दूर हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मंच के जिला उपाध्यक्ष फैज खान ने मामले की जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिससे गरीब परिवारों के बच्चे भी शिक्षा से वंचित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...