अमरोहा, जुलाई 14 -- बेचने के बाद मकान खाली करने से इनकार कर दिया गया। दबाव बनाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव असगरीपुर का है। यहां पर रऊफ का परिवार रहता है। उनकी पत्नी शहनाज का आरोप है कि बीती छह जून को उन्होंने गांव निवासी लबीना से 1.60 लाख रुपये में एक मकान खरीदा था, जिसमें लबीना का सामान रखा हुआ है। लिहाजा, मकान को खाली करने के लिए सात दिन की मोहलत मांगी थी। वक्त गुजरने के बाद शहनाज ने लबीना व उसके पति को कब्जा देने के लिए कहा तो उन्होंने धमकी देते हुए मकान खाली करने से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में लबीना व उसके पति के अलावा जुग्गन उर्फ विनीता व राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली ग...