पाकुड़, नवम्बर 18 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। मोंथा चक्रवात के दौरान बेघर हुए एक परिवार को युवाओं ने पहल करते हुए उसके लिए घर का इंतजाम किया। जानकारी के अनुसार सुंदरपुर निवासी लक्ष्मी स्वर्णकार का मिट्टी का घर गिर गया था। जिसमें वो उनकी पत्नी शोभा देवी भी घायल हुई थीं। मजदूरी और चौका-बर्तन कर जीवन चलाने वाला यह परिवार पूरी तरह बेघर हो गया था और मजबूरन दूसरे के घर के बरामदे में रह रहा था। ऐसे में हिरणपुर के युवाओं ने इस परिवार को आश्रय दिलाने की पहल की। आपसी सहयोग और सोशल मीडिया की अपील के बाद गाँव के लोगों, समाजसेवियों और पत्रकार साथियों के सहयोग से एलबेस्टर लगाकर आवास का निर्माण शुरू हुआ और अब पूरा भी हो गया। सोमवार को स्थानीय पंडित द्वारा पूजा पाठ के बाद दंपति का नए घर में गृहप्रवेश कराया। इस नेक कार्य में चंदन भगत, विकास दास सहित अन्य युव...