कौशाम्बी, अगस्त 11 -- अटसराय, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक अन्तर्गत लोंहदा ग्रामसभा के मजरा गड़रिया का पुरवा निवासी एक महिला का कच्चा मकान बारिश के दौरान भरभराकर गिर गया था। बेघर हुई महिला सोमवार को ब्लॉक पहुंची और बीडीओ से मिलकर आवास दिलाने की मांग की। गड़रिया का पुरवा निवासी राजपति पत्नी सुखलाल का दो कमरों का कच्चा मकान बना था। भारी बारिश के कारण दोनों कमरों की छत ढह गई। मकान के मलवे में दबकर घर में रखी सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गई। अब उनके पास रहने को कोई दूसरा मकान नहीं है। सोमवार को पीड़िता ने खंड विकास अधिकारी कड़ा से शिकायत करते हुए आवासीय लाभ दिलाने की मांग की। बीडीओ ने पीड़ितोंको आवास दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...