कौशाम्बी, अगस्त 6 -- डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिले का हाल जानने के बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश सीएमओ को दिया है। साथ ही एक्सईएन को निर्देश दिया है कि विद्युत फाल्ट की सूचना जहां-जहां से आ रही है, तत्काल उसे दुरुस्त कराएं। सबसे पहले डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लोगों के मकान गिर गए हैं, उन सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना की सुविधा से लाभान्वित किया जाए। बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया जाए। बाढ़ का पानी घटने के बाद हुई फसल क्षति का सर्वे कराकर शीघ्र ही संबंधित किसानों को उनकी फसल क्षति का मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाए। एक्सईएन को निर्देश दिया कि मां शी...