गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- सोहना,संवाददाता। भीषण सर्दी के बीच, सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने एक सराहनीय मानवीय पहल करते हुए खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले खानाबदोश परिवारों को कंबल वितरित किए। थाना प्रभारी की इस पहल से लगभग 40 बेघर परिवारों को ठंड से बचाव के लिए तत्काल राहत मिली। पुलिस अधिकारी 24 घंटे नागरिकों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए तो तत्पर रहते ही हैं, लेकिन अवसर मिलने पर वे जनहित में कल्याणकारी कार्य करने में भी पीछे नहीं हटते। इसी क्रम में सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर शहर में बेघर और खानाबदोश परिवारों को सर्दी से बचाने के लिए यह वितरण अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम के बाहर बनी दुकानों के आगे खुले आसमान के नीचे सोने वाले प...