मुंगेर, जुलाई 12 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर के सैकड़ों बेघर परिवार को अबतक नप प्रशासन जमालपुर ने बहुमंजिला आवास निर्माण कराकर नहीं सौंपी है। और नही कोई उम्मीद है कि प्रशासन इस दिशा में कब सुविधा बहाल कराने में समक्ष होता है। इधर, शुक्रवार को दर्जन भर महिलाएं बहुमंजिला आवास की आस में नगर परिषद जमालपुर के वार्ड साईं शंकर और कमल किशोर पासवान को बराट चौक स्थित एक दुकान में घेरा, तथा नप प्रशासन से आवास मुहैया कराने की गुहार लगायी। इस बावत शांति देवी, शुभलक्ष्मी देवी, संगीत देवी, आशा देवी, विजयादेवी, नीलम देवी सहि अन्य ने बताया कि शहरी क्षेत्र का तीन कोना रेलवे क्षेत्र है। वर्षों से बेघर रहने के कारण रामपुर कॉलोनी स्थित रेलवे की खाली जमीन पर जुग्गी-झोपड़ी लगाकर जीवन जी रहे हैं। लेकिन अब उसपर भी रेल प्रशासन का प्रशासनिक डंडा चलने ...