मुंगेर, अगस्त 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सरकारी जमीन की अभाव में करीब 3 साल से अधर में लटका भूमिहिन व आवास विहिन गरीबों का बहुमंजिला इमारत योजना में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ जमालपुर नगर परिषद पहुंचे, तथा नप चेयरमैन पार्वती देवी, डिप्टी चेयरमैन अंजली कुमारी, एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम, जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन, जमालपुर प्रभारी सीओ उज्ज्वल चौबे, पार्षद साईं शंकर, आलोक कुमार, कैलाश कुमार, प्राइवेट अमीन रंजीत चौरसिया, प्रेम शंकर, समाजसेवी आरके मंडल, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय मंडल, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार, के साथ बैठक की। तथा बैठक में नप जमालपुर के नाम खतियानी जमीन संबंधित ब्योरा उपलब्ध कराने और जिला प्रशासन को पत्राचार करने पर सहमति बनी। मौके पर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि जमालपुर शहरी...