बेगुसराय, जून 24 -- बेगूसराय, नगर संवाददाता। डिब्रूगढ़ से राजेन्द्र नगर जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से बेगूसराय स्टेशन पर गिरकर असम के एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर तब हुई जब उक्त यात्री ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतर पानी लेने के बाद फिर से ट्रेन में चढ़ रहा था। दरअसल इसी बीच ट्रेन खुल गई और उक्त यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान यात्री का एक पैर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आ गया और वह ट्रेन का पायदान पकड़े प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच करीब सौ मीटर तक घिसटता रहा। यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन के ही किसी यात्री ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे उक्त घायल यात्री को निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए...