बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बीहट, निज संवाददाता। बियाडा गेट के समीप युवाओं ने बेगूसराय संघर्षशील युवा समिति के बैनर तले धरना देकर हक के लिए हुंकार भरी। सामाजिक कार्यकर्ता सौरव भारद्वाज के नेतृत्व में दिये गये धरना के जरिये वक्ताओं ने बियाडा क्षेत्र में स्थापित कल-कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में 60 फीसदी प्राथमिकता देने तथा भूजल दोहन पर रोक लगाने की मांग की। सौरव भारद्वाज ने कहा कि यदि रोजगार तथा नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी गई है तो इसकी सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए। जिला परिषद सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय युवाओं को स्थायी व तकनीकी पदों से दूर रखकर केवल मजदूरी का काम दिया जाता है। सेवानिवृत्त विंग कमांडर रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज का प्रदर्शन युवाओं के जागरण का शंखनाद है। संजय गौतम, अनिकेत कुमार झा, यूथ कां...