बेगुसराय, फरवरी 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में 14 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी मिल गई है। करीब Rs.24 करोड़ की लागत से बनने वाली इन सड़कों के निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने बताया कि प्रस्तावित सड़कों में एनएच-31 बथौली से सहुरी फुलकारी तक, एसएच-55 लालपुर चौक तक, बेगूसराय माधुरी ढाला से वन्द्वार तक, कुंद ढाला से खम्हार दुर्गा मंदिर तक, पीएमजीएसवाय सड़क से छपकी, एसएच-55 जोगियाडीह से खम्हार आरईओ सड़क तक व चांदपुरा आरसीडी सड़क से स्टेट बोरिंग बनवाड़ा शामिल है। इसी तरह कारीचक से बभनगामा, हसनपुर चौक से बभनगामा स्वास्थ्य केंद्र (वाया सूर्य मंदिर), एल 023 किल्ली पहाड़पुर से नया टोला, नीमा (सत्यनारायण पोद्दार जी के घर के पास), एनएच-31 लाखो से बिंद टोली (सि...