निज संवाददाता, मई 25 -- बेगूसराय में बेखौफ हथियारबंद चार-पांच अपराधियों ने शनिवार को सरेशाम ताबड़तोड़ करीब 15-16 राउंड फायरिंग करते हुए फिल्मी अंदाज में थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी 20 सूत्री सदस्य और जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का अपरहण कर लिया। अपहृत का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। सरेआम अपरहण की इस वारदात से आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। अपराधियों द्वारा बीस सूत्री समिति के सदस्य का अपहरण होते ही परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस एक्शन में आती तब तक हथियारबंद बदमाश अपहरण की उक्त घटना को अंजाम देकर चलते बने। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार पंचायत के सरपंच पति डब्लू यादव और कुछ लोगों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी करते हुए हथियार के बल पर सरेआम राकेश कुमार को अग...