बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय जिले में एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। यहां से व्यावसायिक उड़ान सेवा का लाभ मिलेगा। ये बातें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहीं। वे भाजयुमो की ओर से कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में युवा शंखनाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ भारत के लिए समृद्ध बिहार बनना जरूरी है। इसके लिए एकबार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति 300 प्रतिशत टैरिफ भी लगा देंगे तो पीएम मोदीजी ने संदेश दे दिया है कि वे इससे डरने वाले नहीं हैं। कहा कि मोदीजी ने अर्थव्यवस्था के विकास के लिए स्वदेशी अभियान पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की बयार चल रही है। बदलते बिहार में अब हल्दिया रक्सौल एक्सप्रेस वे से...